logo

डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन कॉम्पिटीशन में नौवीं कक्षा के छात्र रहे विजेता।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

ब्रह्मशक्ति सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाना कलां में मंगलवार को 'डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन कॉम्पिटीशन' का आयोजन किया गया। प्राचार्य रामबीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र भाग लेते हैं। इसी तरह 'डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन कॉम्पिटीशन' में छात्रों ने बहुत सुंदर हस्त निर्मित आर्टिकल तैयार करके अपनी अपनी कक्षाओं के बोर्ड तैयार किए। जिसमें नौवीं कक्षा के छात्र विजेता रहे।

इस दौरान सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार व कक्षा अध्यापक को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ प्राचार्य ने आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रभु श्रीराम के परम भक्त महाबली हनुमान जी द्वारा किए गए महान कार्यों के विषय में सभी को अवगत कराया।

प्राचार्य ने बताया कि आठ चिरंजीवीयों में एक नाम हनुमान जी का है। उन्होंने सभी छात्रों को हनुमान चालीसा याद करने व अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी छात्र व अध्यापक उपस्थित रहे।

280
5788 views